Hindi Newsझारखंड न्यूज़गुमलाPeaceful Assembly Elections in Sisai 72 91 Voter Turnout Amid Long Queues

सिसई में112 बूथों में 72.91 प्रतिशत वोटिंग,67592 वोटरों ने डाले वोट

सिसई प्रतिनिधि सिसई में112 बूथों में 72.91 प्रतिशत वोटिंग,67592 वोटरों ने डाले वोटसिसई में112 बूथों में 72.91 प्रतिशत वोटिंग,67592 वोटरों ने डाले वोटस

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाWed, 13 Nov 2024 11:48 PM
share Share

सिसई प्रतिनिधि। सिसई प्रखंड के सभी 112 बूथों में विधानसभा चुनाव शांति पूर्ण तरीके से हुआ। प्रखंड में कुल 92703 में से 67592 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जो कुल मतदाताओं का 72.91 प्रतिशत है। प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश बूथों मे सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें देखी गई। बूथों पर अत्यधिक भीड़ के कारण दर्जनों बूथों में मतदाताओं को घंटों लाइन में खड़े होकर अपनी अपनी बारी का इंतज़ार करना पड़ा । सिसई मुख्यालय शहरी क्षेत्र के बूथ न.47,48, 49,50,52,53,करकरी बूथ न. 43,एवं बघनी बूथ न. 36 मे भी मतदाताओं की लंबी कतार देखी गयी।अरको बूथ न.17 मे ढाई बजे तक ही 74 प्रतिशत वोटिंग हो गयी थी,जबकि इसी गांव के बूथ न.16 मे 72 प्रतिशत वोटिंग हो गयी थी। बूथ न.11 गढवाली बूथ पर वोटिंग रूम के अंदर ही पुरुष व महिला मतदाताओं को लाइन में एक साथ खड़े दिखाई दिए। बूथ संख्या 20 राज्यकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चेगरी व बूथ संख्या 65 अपग्रेड मिडिल स्कूल बरगांव बरटोली में कंट्रोल यूनिट मे ख़राबी के कारण दोनों बूथों मे कंट्रोल यूनिट बदलने के बाद आधे घंटे विलंब से मतदान का कार्य प्रारम्भ हुआ। जबकि बूथ न. 87 और 103 में वोटिंग के दौरान वीवीपैड मे खराबी के कारण मतदान रोकना पड़ा। बाद में वीवीपैड बदल कर मतदान प्रारम्भ किया गया।

सिसई के बघनी बूथ को लेकर प्रशासन रहा अलर्ट

सिसई। वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में पुलिस-पब्लिक झड़प वाली हिंसा के शिकार रहे बघनी बूथ न.36 में इस बार चुनाव के दौरान प्रशासन विशेष रूप से अलर्ट स्थिति में रही। इस बूथ पर ऑब्जर्वर प्रशांत शर्मा ,बीडीओ रमेश कुमार यादव व थानेदार संतोष कुमार सिंह के साथ जायजा लेते देखे गये। वही प्रखंड के बूथ न.36 राजकीय उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय बघनी में ही सबसे अधिक कुल 83.49 प्रतिशत और बूथ न.68 हाई स्कूल मुर्गू में सबसे कम.57.3प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान केंद्र के बाहर सुरक्षा व्यवस्था में प्रशासन के लोग पुरी तरह मुस्तैद नजर आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें