Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsOutrage in Muslim Community Over Terror Attack in Pahalgam Jammu Kashmir

जुम्मे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय ने आतंकी हमले पर जताया आक्रोश

सिसई प्रतिनिधि जुम्मे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय ने आतंकी हमले पर जताया आक्रोशजुम्मे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय ने आतंकी हमले पर जताया आक्रोशजुम

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाFri, 25 April 2025 11:09 PM
share Share
Follow Us on
जुम्मे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय ने आतंकी हमले पर जताया आक्रोश

सिसई प्रतिनिधि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सिसई के मुस्लिम समुदाय में आतंकवादियों के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है। समाज के लोगों ने इस घटना की कड़ी भर्त्सना करते हुए इसे बेहद कायराना और शर्मनाक बताया। शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने स्वतः अपनी-अपनी व्यावसायिक प्रतिष्ठान को बंद रखा और हिंदू समाज द्वारा आहूत सिसई बंद का समर्थन किया। इसके बाद मेन रोड स्थित जामा मस्जिद में जुम्मे की नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की। इस दौरान उन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ अपना गहरा रोष व्यक्त किया और मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।अंजुमन फलाहुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष सलमान अली, प्रवक्ता महमूद आलम, मुफ़्ती राशिद कलाम, पूर्व अध्यक्ष अब्दुल रब, मदरसा सचिव हाजी मोबिन, हाजी माशूक, मो. तैयब, मो. अमजद, मो. इरशाद, मो. सौकत, मो. अब्दुल हमीद, मो. समद, मो. मिसबाह, मो. असरफ सहित दर्जनों लोगों ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे कायर आतंकवादियों द्वारा इस्लाम को बदनाम करने और भारत में सौहार्द, शांति तथा मोहब्बत को खत्म करने की गहरी साजिश करार दिया।उन्होंने इस हमले को इंसानियत के खिलाफ एक संगीन गुनाह बताते हुए भारत सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें