Hindi Newsझारखंड न्यूज़गुमलाOrphans Left Behind After Parents Death in Kamdara Village District Administration Takes Action

रिश्तेदार संग अनाथ बच्चों को उपायुक्त कार्यालय गुमला बुलाया

कामडारा के जामटोली गांव में माता-पिता की मौत के बाद सात भाई-बहन अनाथ हो गए हैं। जिला प्रशासन ने मामला गंभीरता से लिया है और अनाथ बच्चों की जानकारी जुटाई जा रही है। गांव वाले बच्चों को भोजन देने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाTue, 29 Oct 2024 12:09 AM
share Share

कामडारा, प्रतिनिधि। कामडारा जामटोली गांव में माता-पिता की मौत के बाद बच्चे हो गये अनाथ शीर्षक समाचार हिन्दुस्तान अखबार में सोमवार को प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता के साथ लिया है। खबर प्रकाशित होने के बाद सोमवार दोपहर को उपायुक्त कार्यालय से जरिया आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविका को फोन कर अनाथ बच्चों के बारे जानकारियां प्राप्त की गई। साथ ही रिश्तेदार संग अनाथ बच्चों को उपायुक्त कार्यालय गुमला बुलाया गया है। पर साधन अभाव के कारण अनाथ भाई-बहन मंगलवार को गुमला जायेंगे। माता-पिता की मौत के उपरांत सात भाई-बहन अनाथ हो गये हैं ।जिसमें तीन बहन और चार भाई शामिल हैं। दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर इन अनाथ भाई -बहनों को भरपेट भोजन भी नसीब नहीं हो रहा है। स्थिति अब ऐसी बन चुकी है की गांव वाले अनाज इकट्ठे कर बच्चों को दे रहे हैं तब कहीं जाकर भोजन बन रहा है। गांव की मददगार पड़ोसी भाभी की भूमिका निभा रही अनिमा डांग अनाथ बच्चों की काफी मदद करने में जुटी है। पर वह भी अब अपनी गरीबी के कारण मायूस हो जा रही है । खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन द्धारा मामले को गंभीरता से लिये जाने पर अब गांव वालों की उम्मीद जगी है की अनाथ बच्चों की सुविधा व परवरिश के लिए प्रशासन स्तर से सहयोग किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें