Hindi Newsझारखंड न्यूज़गुमलाOrganizing quiz competition among children under 29th Road Safety Week

सड़क सुरक्षा सप्ताह: बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता हुई

29वीं सड़क सुरक्षा सप्ताह को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा सप्ताह के अंतर्गत शहर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित क्विज प्रतियोगिता, निबंध प्रतियागिता एवं रैली का आयोजन किया...

हिन्दुस्तान टीम गुमलाThu, 26 April 2018 12:18 AM
share Share

29वीं सड़क सुरक्षा सप्ताह को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा सप्ताह के अंतर्गत शहर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित क्विज प्रतियोगिता, निबंध प्रतियागिता एवं रैली का आयोजन किया गया। अभियान के तहत लुथेरन उच्च विद्यालय गुमला, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, स्टार डीपीएस, राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय सलकाया एवं राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिलम सड़क सुरक्षा से संबंधित विषय पर कक्षा 06 से कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं के द्वारा रैली का आयोजन किया गया। रैली के द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करने के लिए आम नागरिकों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही लोगों से अपील किया गया कि यातायात नियमों का पालन करें। रैली में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के स्लोगन का नारा लगाया गया। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गुमला, उर्सुलाइन उच्च विद्यालय गुमला एवं गवर्नमेंट मिडल स्कूल गुमला में सड़क सुरक्षा से संबंधित विषय पर कक्षा 06 से कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं के बीच पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही राजकीयकृत मध्य विद्यालय कांसीर में सड़क सुरक्षा विषय पर निबंध प्रतियोगतिा का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के द्वारा जिला में आम नागरिकों के बीच सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाना अभियान का मुख्य लक्ष्य है। अभियान का समापन 30 अप्रैल एवं सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा अभियान के अंतिम दिन एसएस उच्च विद्यालय गुमला में विभिन्न विद्यालयों से प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को नैशनल हाईवे एवं स्टेट हाईवे द्वारा पारितोषिक वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही 29वॉ सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा सप्ताह का समापन होगा। इसके अलावे जिला जन सम्पर्क विभाग गुमला द्वारा प्रतिनियुक्त कला जत्था टीम मनभावन कला मंच भरनो के कलाकारों द्वारा शहर के बस स्टैंड एवं पालकोट रोड गुमला में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों के बीच नुक्कड़ नाटक एवं गीत संगीत के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया गया। ..................................

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें