Hindi Newsझारखंड न्यूज़गुमलाNCC Girls Protest Over Lunch Denial at Palakot School BOO Syeda Parveen Faces Backlash

पालकोट में स्वयंसेवकों को भोजन नही मिलने पर परिजनो ने किया हंगामा

पालकोट प्रतिनिधि पालकोट में स्वयंसेवकों को भोजन नही मिलने पर परिजनो ने किया हंगामापालकोट में स्वयंसेवकों को भोजन नही मिलने पर परिजनो ने किया हंगामापाल

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाWed, 13 Nov 2024 11:52 PM
share Share

पालकोट प्रतिनिधि। पालकोट के बालिका मध्य विद्यालय में अहले सुबह से स्वयंसेवक की भूमिका में अपनी सेवा दे रही एनसीसी की बालिकाओ को दोपहर का भोजन नही मिलने और मांगने पर बीएलओ सैयदा परवीन द्वारा अभद्रता करने के मामले को लेकर बूथ नम्बर 29 में कुछ देर के लिए हंगामा की स्थिति बन गई। प्रत्येक बीएलओ को बूथों के सजावट व स्वयंसेवकों के अल्पाहार के लिए एक हजार रुपये दिए गए थे । दोपहर में बूथ में स्वयंसेवक के रूप में सेवा दे रही एनसीसी की बालिकाओ ने जब खाना की मांग की, तो बीएलओ सैयदा प्रवीण अभद्रता पर उतर आई और कहा कि मुझे कोई पैसा नही मिला है। तुमलोगो को जहां कम्प्लेन करना है, कर लो जिससे नाराज बालिकाएं रोने लगी और अपने परिजनों को फोन किया। जिसके बाद बूथ में पहुंचे परिजन व स्थानीय लोग हंगामा कर बीएलओ को हटाने की मांग करने लगे। जिसके बाद मौके पर पहुंचे बसिया सर्किल इंस्पेक्टर जितेंद्र राम व पालकोट थाना प्रभारी मो जहाँगीर ने मौके पर पहुँच कर मामला को शांत कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें