पालकोट में स्वयंसेवकों को भोजन नही मिलने पर परिजनो ने किया हंगामा
पालकोट प्रतिनिधि पालकोट में स्वयंसेवकों को भोजन नही मिलने पर परिजनो ने किया हंगामापालकोट में स्वयंसेवकों को भोजन नही मिलने पर परिजनो ने किया हंगामापाल
पालकोट प्रतिनिधि। पालकोट के बालिका मध्य विद्यालय में अहले सुबह से स्वयंसेवक की भूमिका में अपनी सेवा दे रही एनसीसी की बालिकाओ को दोपहर का भोजन नही मिलने और मांगने पर बीएलओ सैयदा परवीन द्वारा अभद्रता करने के मामले को लेकर बूथ नम्बर 29 में कुछ देर के लिए हंगामा की स्थिति बन गई। प्रत्येक बीएलओ को बूथों के सजावट व स्वयंसेवकों के अल्पाहार के लिए एक हजार रुपये दिए गए थे । दोपहर में बूथ में स्वयंसेवक के रूप में सेवा दे रही एनसीसी की बालिकाओ ने जब खाना की मांग की, तो बीएलओ सैयदा प्रवीण अभद्रता पर उतर आई और कहा कि मुझे कोई पैसा नही मिला है। तुमलोगो को जहां कम्प्लेन करना है, कर लो जिससे नाराज बालिकाएं रोने लगी और अपने परिजनों को फोन किया। जिसके बाद बूथ में पहुंचे परिजन व स्थानीय लोग हंगामा कर बीएलओ को हटाने की मांग करने लगे। जिसके बाद मौके पर पहुंचे बसिया सर्किल इंस्पेक्टर जितेंद्र राम व पालकोट थाना प्रभारी मो जहाँगीर ने मौके पर पहुँच कर मामला को शांत कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।