Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsMP Sukdev Bhagat Pays Tribute to Late MLA Bairagi Uraw and Addresses Local Issues in Chainpur

पूर्व विधायक बैरागी उरांव के परिजनों से मिले सांसद सुखदेव

लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए बीडीओ को दिये निर्देश, बैंक व सीएचसी चैनपुर पहुंचे व समस्याओं की जानकारी ली।

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाMon, 30 Dec 2024 11:36 PM
share Share
Follow Us on

चैनपुर, प्रतिनिधि। सांसद सुखदेव भगत सोमवार को चैनपुर पहुंचे और पूर्व विधायक बैरागी उरांव को श्रद्धाजंलि-श्रद्धा सुमन अर्पित किया। पिछले दिनों विधायक बैरागी उरांव का निधन हो गया था। सोमवार को सांसद भगत उनके आवास पहुंचे और परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए। उन्हें सदैव मदद को लेकर आश्वस्त किया। इससे पूर्व सांसद सहित अन्य लोगों ने दिवंगत विधायक बैरागी उरांव के चित्र पर माल्यार्पण-पुष्पाचर्ण किया। चैनपुर के एमएलए रोड पर लोगों से संवाद के दौरान सांसद ने स्थानीय समस्या को सुना-समझा और बीडीओ को इसके निराकरण का निर्देश दिया। इसी कड़ी में सांसद बैंक व सीएचसी चैनपुर पहुंचे व समस्याओं की जानकारी ली। मौके पर आलोक साहु,रवि रोशन बेक,अलबर्ट तिग्गा व रघुनंद प्रसाद सहित अन्य स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे। सांसद ने लोगों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए उनकी पार्टी व प्रदेश की सरकार सक्रीय-संजीदा है। चैनपुरवासियों के समस्या को निदान भी शीघ्र होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें