Hindi Newsझारखंड न्यूज़गुमलाMissing Son Search and Eye Camp in Gumla District

लापता पुत्र को खोजने की लगाई गुहार

गुमला जिले में मेरी माग्रेट लकड़ा ने अपने लापता पुत्र रोशन बाड़ा की खोज के लिए थाना में आवेदन दिया है। रोशन 12 नवंबर को घर से निकला था। साथ ही, रायडीह थाना क्षेत्र में टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाMon, 18 Nov 2024 01:30 AM
share Share

गुमला। जिला मुख्यालय के दाउद नगर निवासी मेरी माग्रेट लकड़ा ने गुमला थाना में लिखित आवेदन देकर अपने लापता पुत्र को खोजने का गुहार लगाई है। उसने आवेदन में कहा है कि रोशन बाड़ा 12 नवंबर की सुबह पांच बजे घर से निकला । इसके बाद फिर घर वापस नहीं लौटा। उसके बेटे को मिरगी की बीमारी है। उन्होंने अपने स्तर से काफी खोजबीन की। इसके बावजूद कही कुछ पता नहीं चल पाया है। शहर के बस स्टैंड रोड स्थित श्री सर्वेश्वरी समूह सेवा संस्थान के दान पेटी की चोरी कर लिए जाने की घटना प्रकाश में आई है। इस आशय की शिकायत गुमला थाना में करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने गुहार लगाई है। दर्ज आवेदन में कहा है कि रात को चोर दीवार फांद कर आश्रम में प्रवेश कर आश्रम की दान पेटी की चोरी कर ली है। दान पेटी में कम से कम पांच हजार रुपये होगें।

जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के पतराटोली दुर्गा पूजा मैदान में टाटा स्टील फाउंडेशन व शंकर नेत्रालय के तत्वावधान में दूसरे दिन भी शिविर में ग्रामीणों की आंखो की जांच की गई। यह शिविर 19 नवंबर तक चलेगी। शिविर में चिन्हित नेत्र रोगियों का आपरेशन 20 से 24 नवंबर तक किया जायेगा। शिविर में मरीजों का आपरेशन नि:शुल्क होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें