नशे की टैबलेट मिला कर दुष्कर्म के खिलाफ शिकायत दर्ज
पीडिता ने लोहरदगा के राहुल प्रजापति को बनाया नामजद आरोपी पीडिता ने लोहरदगा के राहुल प्रजापति को बनाया नामजद आरोपी पीडिता ने लोहरदगा के राहुल प्रजापति
गुमला प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के एक नाबालिग को काम दिलाने के बहाने रांची बुला कर जूस में नशे की टैबलेट मिला कर अश्लील वीडियो बनाने और दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने मंगलवार को गुमला थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। इस मामले में राहुल प्रजापति को नामजद आरोपी बनाया गया है। वह लोहरदगा जिले के बसुवा बसारटोली का रहने वाला है। दर्ज शिकायत के मुताबिक पीडिता इंटर की छात्रा है। वह जब 10वीं कक्षा में थी, उस समय वह मोबाइल से ऑनलाइन क्लास करती थी। इसी दौरान एक अंजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले अंजान व्यक्ति ने अपना नाम राहुल प्रजापति बताया । जो लोहरदगा जिले के बसुवा बसारटोली का रहने वाला है। राहुल ने रांची में यू -टयूब चैनल में काम दिलाने और 10वीं की पढ़ाई के बाद रांची में ही इंटर पढ़ाई करने की बात कह कर रांची बुलाया था। फलस्वरूप पीडिता ने रांची इंटर कॉलेज लालपुर में नामांकन कराया। इस दौरान वह कांटाटोली गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी। इसी दौरान एक दिन राहुल प्रजापति हॉस्टल से बाहर निकाल कर रांची के एक किराए के मकान में ले गया। जहां चुपके से उसने जूस में नशीली टैबलेट डाल दिया। जिससे जूस को पीने के बाद वह बेहोश हो गई। राहुल ने अश्लील वीडियो बना लिया,और इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैक मेल करता रहा। जिससे अब वह तंग आ चुकी है। फलस्वरूप उसने मंगलवार को गुमला थाना पहुंच कर राहुल के लिए शिकायत दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।