Hindi Newsझारखंड न्यूज़गुमलाMining Inspector Raids Illegal Sand Mafia Files FIR Against Three in Sisai

सिसई के करकरी में छह हजार घनफुट अवैध बालू जब्त

तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्जतीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्जतीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमि

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाTue, 6 Aug 2024 01:32 AM
share Share

सिसई प्रतिनिधि अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए माईनिंग इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने सोमवार को सिसई थाना क्षेत्र में छापामारी कर करकरी गांव से छह हजार घनफुट अवैध बालू जब्त करते हुए सिसई थाना में तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में करकरी गांव निवासी आशिक अंसारी, शाहिद अंसारी व खुर्शीद अंसारी को बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक सिसई क्षेत्र में अवैध बालू का कारोबार बड़े ही पैमाने पर चल रही है। इसी सूचना के आधार पर माईनिंग इंस्पेक्टर ने पुलिस बल के साथ करकरी गांव पहुंचे । जहां भारी मात्रा में बालू डंप कर रखा हुआ था।पुछताछ करने पर गांव वालों ने करकरी गांव निवासी आशिक अंसारी, शाहिद अंसारी व खुर्शीद अंसारी के नाम बताये। डंप किया हुआ बालू की मापी किया गया जिसमें छह हजार घनफुट बालू मिला। उक्त स्थानों पर किसी भी व्यक्ति के नाम से डंपिंग यार्ड स्वीकृत नहीं है। जिसके वजह से डंप किए हुए बालू को अवैध घोषित कर जब्त करते हुए अवैध बालू उत्खनन,परिवहन व भंडारण करने के विरुद्ध में उक्त तीनों लोगों के विरुद्ध राजस्व की चोरी करने की आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें