पालकोट के प्रवासी मजदूर का चेन्नई में मौत
पालकोट के प्रवासी मजदूर पवन बैठा की चेन्नई में बीमारी के कारण मौत हो गई। पवन पिछले पांच महीनों से अनोरा कंपनी में काम कर रहा था। डेंगू और जॉन्डिस से पीड़ित होने के बाद उसकी 29 अक्टूबर को मौत हो गई।...
पालकोट, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय निवासी प्रवासी मजदूर पवन बैठा की बीमारी से चेन्नई में मौत हो गई। परिजनों के अथक प्रयास से पवन का शव रविवार को दिन के 11 बजे सड़क मार्ग से पालकोट पहुंचा। जानकारी के मुताबिक पालकोट प्रखंड मुख्यालय के धोबी टोली निवासी प्रवासी मजदूर पवन बैठा पांच महीने से चेन्नई के अनोरा कंपनी के पैकिंग सेक्शन में दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करता था। जहां डेंगू और जॉन्डिस बीमारी के गंभीर अवस्था के बाद उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। 29 अक्टूबर को पवन बैठा की इलाज के दौरान मौत हो गई। पवन बैठा के साथ काम कर रहे अन्य मजदूरों के प्रयास से काम कर रहे कंपनी द्वारा शव को पालकोट तक भेजने के लिए एम्बुलेंस उपलब्ध कराया गया। 29 नवम्बर की रात्रि चेन्नई से चला एम्बुलेंस रविवार सुबह पालकोट पहुंचा। शव के पालकोट पहुचने के बाद मुहल्ले में माहौल गमगीन हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन ने मुआवजा की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।