नवागढ़ में बैठक 16 जनवरी को
16 जनवरी को शहीद बख्तर साय मुण्डल सिंह संचालन समिति की बैठक नवागढ़ गढपहाड़ में होगी। सचिव सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि बैठक में समाज से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। साथ ही, डुमरी प्रखंड के चेतनस...
रायडीह। अमर शहीद बख्तर-साय मुंडल सिंह संचालन समिति का बैठक 16 जनवरी को दिन के 11 बजे शहीद बख्तर साय मुण्डल सिंह के कर्मभूमि नवागढ़ गढपहाड़ मे आयोजित होगी। इस आशय की जानकारी सचिव सुरेन्द्र सिंह ने दी। उन्होने बताया कि बैठक में समाज से जुड़े विभिन्न मुदो पर चर्चा की जायेगी। इधर, डुमरी प्रखंड के थाना रोड जीतीयाटोली (डुमरी) में स्थित चेतनस प्रीस्कूल इंग्लिश मीडियम स्कूल में नर्सरी से लेकर क्लास द्वितीय तक के एडमिशन लिया जा रहा है। अंग्रेजी माध्यम में चलने वाली यह विद्यालय बालक एवं बालिकाओं के लिए है। डायरेक्टर चेतन लाल मिंज ने बताया कि यह इंग्लिश मीडियम स्कूल में नए सत्र में बालक- बालिकाओं के लिए विशेष रूप से में आई्रसीटी लैब, प्ले स्टेशन, बच्चों को स्कूल लाने ले जाने के लिए वाहन,डांस क्लास,मूवी शो, आर्ट क्लास की विशेष सुविधा दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।