Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsMass Wedding Ceremony in Itkiri Village Promotes Community Support

घाघरा में सरना प्रार्थना सभा ने 28 जोड़ों की कराई सामूहिक विवाह

इटकिरी गांव में सरना प्रार्थना सभा के अंतर्गत शुक्रवार को 28 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया। पहान पुजार ने आदिवासी रीति-रिवाजों से विवाह की रस्में पूरी कीं। इस आयोजन का उद्देश्य आर्थिक तंगी से जूझ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSat, 8 March 2025 08:00 AM
share Share
Follow Us on
घाघरा में सरना प्रार्थना सभा ने 28 जोड़ों की कराई सामूहिक विवाह

घाघरा। प्रखंड के इटकिरी गांव में सरना प्रार्थना सभा के बैनर तले शुक्रवार को 28 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया। पहान पुजार ने आदिवासी रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह की रस्में पूरी कराईं। धर्मगुरु सत्येंद्र उरांव और चंद्रदेव उरांव ने कहा कि कई परिवार आर्थिक तंगी के कारण विवाह का खर्च वहन नहीं कर पाते। इसलिए सरना प्रार्थना सभा हर वर्ष सामूहिक विवाह का आयोजन करती है, जिससे समाज के लोगों पर आर्थिक बोझ न पड़े।पारंपरिक वेशभूषा में वर-वधुओं ने विवाह की रस्में निभाईं, जहां सैकड़ों लोगों ने उपस्थित होकर आशीर्वाद दिया। इस आयोजन में गांव के दर्जनों लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें