Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsMass Rally in Chainpur Demands Return of Deposits from Non-Banking Companies

चैनपुर में नन-बैंकिंग कंपनियों में जमा राशि की वापसी को लेकर जनसभा

सरकार गरीबों के पैसे दिलाने में रुचि नहीं दिखा रही:विजय सरकार गरीबों के पैसे दिलाने में रुचि नहीं दिखा रही:विजयसरकार गरीबों के पैसे दिलाने में रुचि नह

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाMon, 17 Feb 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on
चैनपुर में नन-बैंकिंग कंपनियों में जमा राशि की वापसी को लेकर जनसभा

चैनपुर प्रतिनिधि झारखंड नवनिर्माण दल की अगुवाई में चैनपुर के बारवे मैदान में नन-बैंकिंग कंपनियों में जमा लोगों के पैसे की वापसी की मांग को लेकर विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इस सभा में सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए और सरकार से अपने जमा पैसे की वापसी की मांग की। मौके पर झारखंड नवनिर्माण दल के संयोजक विजय कुमार सिंह ने कहा कि सहारा इंडिया जैसी कई नन-बैंकिंग कंपनियों में गरीबों की मेहनत की कमाई फंसी हुई है,लेकिन सरकार इसे दिलाने में रुचि नहीं दिखा रही। उन्होंने कहा कि लोगों को उनका पैसा दिलाने के लिए नन-बैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच बनाया गया है, और यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक गरीबों को उनका हक नहीं मिल जाता। उधर मौके पर मौजूद चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि साइबर अपराधी ऐसे मामलों का फायदा उठाकर लोगों से ठगी करते हैं। इसलिए जागरूक रहना जरूरी है। उन्होंने लोगों को आगाह किया कि अगर कोई पैसा दिलाने के नाम पर रकम मांगता है,तो बिना जांच-पड़ताल उसे न दें। जनसभा के बाद प्रदर्शनकारियों ने रैली निकाल कर अलबर्ट चौक होते हुए ब्लॉक कार्यालय पहुंच कर बीडीओ को सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें