गुमला में मतगणना के दिन प्रभावित रहा कारोबार
गुमला में शनिवार को मतगणना के कारण साप्ताहिक हाट के बावजूद बाजार में रौनक कम रही। मेन रोड, थाना रोड और सिसई रोड पर कई दुकानें बंद रहीं। आमतौर पर भीड़भाड़ वाले हाट में इस बार सुरक्षा और यातायात...
गुमला। शनिवार को मतगणना के चलते जिला मुख्यालय में साप्ताहिक हाट होने के बावजूद बाजार में रौनक कम रही। गुमला के मेन रोड,थाना रोड और सिसई रोड पर कई दुकानें बंद रहीं, जिससे कारोबार प्रभावित हुआ।मतगणना के कारण बाजार क्षेत्र में खरीददारों की आवक सामान्य दिनों की तुलना में बेहद कम रही। आमतौर पर साप्ताहिक हाट के दिन गुमला में खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ रहती है,लेकिन इस बार मतगणना केंद्र के आसपास सुरक्षा और यातायात प्रतिबंधों के कारण लोग खरीदारी के लिए कम निकले। व्यापारियों ने बाजार में सुस्ती और ग्राहकों की कमी की शिकायत की। शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों में सन्नाटा पसरा रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।