Hindi Newsझारखंड न्यूज़गुमलाMallika Amrapali and Snow Sagar of Gumla are ready to make a splash in the market again

गुमला की मल्लिका, आम्रपाली व हिम सागर इस बार फिर बाजार में धूम मचाने को तैयार

जिले के आम उत्पादक किसानों के चेहरे पर मुस्कान छायी जिले के आम उत्पादक किसानों के चेहरे पर मुस्कान छायी जिले के आम उत्पादक किसानों के चेहरे पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाTue, 6 April 2021 03:02 AM
share Share

गुमला संवाददाता

गुमला की मल्लिका,आम्रपाली हिम सागर इस बार फिर बाजार में धूम मचाने को तैयार हैं। जिले में उत्पादित होने वाले आम की ये किस्मों की बाजार में खासी डिमांड रहती है। इस वर्ष मल्लिका,आम्रपाली हिम सागर किस्म के आम के पेड़ो फलों से खासे लदे हैं। जिससे देख कर जिले के आम उत्पादक किसानों के चेहरे पर मुस्कान छायी है। वर्ष 2020 में जिले में बेमौसम व ओलावृष्टि के कारण आम उत्पाादक किसानों को खासा नुकसान उठाना पड़ा था, लेकिन इस बार अब तक सब किसानों के अनुकूल चल रहा है। जिले में उत्पादित होने वाले आम उत्पादक किसानों को बाजार की समस्या नही होती है। कोरोना संक्रमण बढने के बावजूद आम उत्पादक किसानों का कहना है कि इससे उन्हे कोई विशेष फर्क नही पड़ने वाला है।

इस बाबत कृषि विज्ञान केंद्र गुमला के कृषि वैज्ञानिक अटल बिहारी तिवारी ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान गुमला राज्य में प्रमुख आम उत्पादक केंद्र के रूप में उभरा है। जिले में लगभग 2000 हेक्टेयर में आम की खेती की जा रही है। जिसमें मुख्य रुप से पालकोट, रायडीह, घाघरा, विशुनपुर, बसिया ,सिसई व चैनपुर आदि प्रखंडों में आम की खेती की जा रही हैl और इससे सीधे तौर करीब 4000 हजार किसान परिवार जुडे हैं।इन क्षेत्रों में आम के विभिन्न पर किस्मों जैसे- आम्रपाली, मल्लिका ,लंगड़ा, मालदा, हिमसागर इत्यादि की व्यवसायिक तरीके से खेती की जा रही हैl जिले में उत्पादित मल्लिका, आम्रपाली और हिमसागर किस्म के आम काफी मीठे, रसीले और स्वादिष्ट होते हैं। जिससे बाजार में इनकी खासी डिमांड रहती है। इस वर्ष आम के लिए मौसम अनुकूल होने के कारण आम के पौधों में फल बहुतायत मात्रा में आ गए हैं। बस उनकी देखभाल की आवश्यकता है, जिससे ज्यादा से ज्यादा पैदावार ली जा सके l जिले के आम की गुणवत्ता को देखते हुए अन्य बाजार के विक्रेता गुमला के किसानों से संपर्क कर रहे हैं। साथ ही साथ कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा बिग बाजार ,रिलायंस एवं अन्य बड़े क्रेता के साथ संपर्क कर बाजार व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रयासरत हैl साथ ही साथ छोटे व मझोले किसान का ग्रुप बनाकर उनको बड़े व्यापारियों के साथ संपर्क स्थापित करने के लिए कार्य कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें