Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsMajor Accident Averted Tree Branch Falls on Moving Bike in Ghaghra

घाघरा में पेड़ की डाली गिरने से दो बाइक सवार घायल

घाघरा में देवाकी बाबाधाम पुल के पास एक बड़ा हादसा टल गया। एक बरगद का भारी डाली बाइक पर गिरने से दो युवक घायल हो गए। घायलों की पहचान अनित उरांव और प्रेमबीर मुंडा के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने घायलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाMon, 7 April 2025 12:48 AM
share Share
Follow Us on
घाघरा में पेड़ की डाली गिरने से दो बाइक सवार घायल

घाघरा, प्रतिनिधि। घाघरा-विशुनपुर मुख्य पथ पर देवाकी बाबाधाम पुल के समीप रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। अचानक एक बरगद के पेड़ की भारी डाली चलती बाइक पर गिर गई। जिससे बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। घायलों की पहचान सेन्हा थाना क्षेत्र के बदला बोधाटोली निवासी अनित उरांव और प्रेमबीर मुंडा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों युवक आदर बाजार से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान देवाकी बाबाधाम पुल के पास अचानक एक विशाल डाली टूटकर उनकी बाइक पर गिर गई। जिससे बाइक असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई और दोनों युवक घायल हो गए।हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए निजी वाहन से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य कें घाघरा पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद प्रेमबीर मुंडा को छुट्टी दे दी गई। जबकि अनित उरांव के कान से खून निकलने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें