घाघरा में लोकपाल ने मनरेगा योजनाओं का किया निरीक्षण
अधूरे कूपों में दो फीट उंचे मुंडेर का निर्माण पर दिया जोर अधूरे कूपों में दो फीट उंचे मुंडेर का निर्माण पर दिया जोरअधूरे कूपों में दो फीट उंचे मुंडेर
घाघरा प्रतिनिधि। प्रखंड के चपका पंचायत में मनरेगा के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं का शनिवार को मनरेगा लोकपाल शाहबान शेख ने स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, पूर्व में लगाए गए पौधों और नए प्लांटेशन का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान लोकपाल ने अधूरे कूपों में दो फीट उंचे मुंडेर का निर्माण और योजनाओं से संबंधित बोर्ड लगाने का निर्देश बीपीओ बेबी कुमारी को दिया। उन्होंने नए प्लांटेशन में एच-टेका,योजना बोर्ड और घेराबंदी एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने का आदेश दिया,ताकि पौधों को मवेशियों से बचाया जा सके और योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत लाभुकों तक पहुंचे। निरीक्षण के दौरान लोकपाल ने खुद कूपों की गहराई की माप की। जिससे अभियंताओं द्वारा गलत मापी पुस्तिका तैयार करने की संभावना को रोका जा सके। इससे पूर्व लोकपाल ने चपका पंचायत सचिवालय में कर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में उन्होने विभिन्न योजनाओं की प्रगति का आकलन किया। लोकपाल ने योजनाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि योजनाओं का सही क्रियान्वयन सुनिश्चित कर ही लाभुकों तक लाभ पहुंचाया जा सकता है। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में बीपीओ बेबी कुमारी,मुखिया अंगनी देवी, कनीय अभियंता,पंचायत सचिव और रोजगार सेवक उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।