Hindi Newsझारखंड न्यूज़गुमलाMad Dog Attack Injures 10 in Dumri Schoolgirls and Locals Affected

डुमरी में पागल कुत्ते ने पांच स्कूली बच्चियों समेत 10 लोगों को काटा

डुमरी थाना क्षेत्र के टांगरडीह से सीएचसी के बीच एक पागल कुते ने हमले कर पांच स्कूली बच्चियों और पांच ग्रामीणों को काट लिया। बच्चियाँ स्कूल से घर लौट रही थीं जब कुत्ता झाड़ी से निकला। सभी घायलों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाMon, 18 Nov 2024 11:17 PM
share Share

डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी थाना क्षेत्र के टांगरडीह से सीएचसी के बीच में सोमवार को एक पागल कुता ने हमले कर पांच स्कूली बच्चियों और पांच ग्रामीणों को काट लिया। जानकारी के अनुसार स्कूल छुट्टी होने के बाद सभी बच्चियां अपने घर जा रहे थे। इसी क्रम में रविंद्र नगर के पास पागल कुता झाड़ी से अचानक निकल कर आया और बच्चियों के ऊपर हमला कर दिया। अनुष्का बाड़ा (आठ वर्ष)टांगरडीह होंठ में,सानवी बखला (पांच वर्ष) को सिर और बाएं आंख के नीचे ,चेतना उरांव (आठवर्ष)दाहिना पैर में, मुस्कान तिर्की (आठ वर्ष) को छाती में,अनन्या कुजूर (छह वर्ष) दाहिना आंख और कंधा के पास काटा है। वहीं दीपक उरांव (31वर्ष) अंजोर टोप्पो (15वर्ष) मंदीप भगत (23 वर्ष) शांति उरांव (62 वर्ष),आरती कुमारी (14वर्ष) भी कुते के हमले में जख्मी हो गए। सभी का इलाज सीएचसी चिकित्सक डॉ अलबेल केरकेट्टा के देख रेख में उपचार किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें