Hindi Newsझारखंड न्यूज़गुमलाLong Queues at Banks Due to E-KYC Delays Frustrate Customers in Kamdara

ई-केवाईसी के लिए रोजाना बीओआई व पीएनबी में खाताधारकों की लग रही लंबी कतार

कामडारा प्रतिनिधि। ई-केवाईसी के लिए रोजाना बीओआई व पीएनबी में खाताधारकों की लग रही लंबी कतारई-केवाईसी के लिए रोजाना बीओआई व पीएनबी में खाताधारकों की ल

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाTue, 29 Oct 2024 11:16 PM
share Share

कामडारा प्रतिनिधि। बैकिंग कामकाज व विशेषकर ई-केवाईसी के चक्कर में रोजाना प्रखंड मुख्यालय के बीओआई व पीएनबी में खाताधारकों की लंबी कतार थमने का नाम नहीं ले रहा है। और लंबे अरसे से लंबित केवाईसी की वजह से खाताधारकों के निराश मन से वापसी रोजाना दिख रही है। दुरूह ग्रामीण इलाकों से बैकिंग कामकाज को लेकर पहुंचने वाले ग्रामीणों ने बताया कि एक बजे के बाद बैंककर्मी केवाईसी का आवेदन नहीं लेना चाहते। सुरेंद्र कुमार ने बताया कि एक माह पूर्व पीएनबी कामडारा में केवाईसी के लिए आवेदन जमा किया था,आज तक उनका खाता चालू नहीं हो सका है। कईयों ने ऐसी ही व्यथा बयां कि और कहा कि बैंक का चक्कर लगाते परेशान है। त्योहार के मौके पर पैसे नहीं रहने से काफी जिल्लत-फजीहत हो रही है। बीओआई के शाखा प्रबंधक ने बताया कि स्टॉफ की कमी की वजह से एक बजे तक ही केवाईी का आवेदन लिया जाता है। प्राप्त आवेदन का धीरे-धीरे निपटारा किया जा रहा है। पीएनबी के ग्राहक भी बैककर्मियों की कार्यशैली से नाराज है,उनका कहना है कि टाल-मटोल की शैली की वजह से सामान्य निकासी में परेशानी है तो लोन व दूसरे कामकाज की बात ही यहां बेमानी है। पीएनबी के शाखा प्रबंधक जीदन प्रकाश बरला से सर्म्पक साधने व वजह जानने के प्रयास में उनका फोन ही रिसीव नहीं हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें