Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsJSLPS Meeting in Dumri Awareness on Insurance and Government Schemes

ग्रामीणों को बीमा और सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

डुमरी प्रखंड के उदनी में जेएसएलपीएस ने ग्रामीणों संग बैठक की, जिसमें बीपीएम दिलशाद हुसैन ने जन सुरक्षा कैंपेन, बीमा योजनाओं और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधियों ने विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाTue, 14 Jan 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on

डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी प्रखंड के उदनी में जेएसएलपीएस ने ग्रामीणों संग बैठक की। इस बैठक में उदनी,औरापाठ और कांदापाठ के ग्रामीणों को बीपीएम दिलशाद हुसैन ने जन सुरक्षा कैंपेन, बीमा योजनाओं, बैंक लिंकेज और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही सखी मंडलों की बैठकों को नियमित और सुचारू रूप से चलाने की आवश्यकता पर जोर दिया। बैठक के दौरान बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 17,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 15 और अन्य ऑफलाइन बीमा योजनाओं के तहत 35 लोगों का बीमा किया। इसके अलावे चार सखी मंडलों का बैंक लिंकेजकिया गया। मौके पर जिला फेलो रमेश कुमार ने ग्रामीणों से सड़क,बिजली और स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभों के बारे में जागरूक किया। मौके पर शोभा एक्का, जयंती बाड़ा, उत्तम बोदरा, दिवाकर प्रसाद, वतन विवेक, बैंक ऑफ इंडिया और कॉपरेटिव बैंक के प्रतिनिधि, सखी मंडल की सदस्य और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें