चैनपुर में पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ काला बिल्ला लगा किया विरोध
चैनपुर प्रतिनिधि चैनपुर में पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ काला बिल्ला लगा किया विरोधचैनपुर में पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ काला बिल्ला लगा किया विरोधचैन
चैनपुर प्रतिनिधि। चैनपुर में अखबार के हॉकर के साथ दुर्व्यवहार और गाड़ी जप्त करने के मामले से पत्रकारों आक्रोश है। चैनपुर पत्रकार संघ ने बैठक कर चैनपुर थाना के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर मौन विरोध किया। बैठक में पत्रकारों ने बताया कि चैनपुर थाना में पुलिस का पत्रकारों के साथ रवैया ठीक नहीं रहता है, और उनसे अभद्र बर्ताव किया जाता है। इसके अलावे अखबार हॉकर के साथ भी दुर्व्यवहार कर जांच के नाम पर उनकी गाड़ी जप्त कर ली जा रही है। चैनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष बजरंग कुमार ने कहा शुक्रवार को एक हॉकर की मोटरसाइकिल जप्त कर ली गई। उन्होने चैनपुर थाना प्रभारी से दूरभाष पर बात कर उन्हें वाहन छोड़ने का आग्रह किया। बावजूद इसके बातचीत के दौरान उनका रवैया ठीक नहीं था। उधर बैठक में पत्रकार संघ ने निर्णय लिया है कि आने वाले समय में चैनपुर थाना के किसी भी कार्यक्रम का न्यूज कवर नहीं किया जाएगा। मौके पर चैनपुर अनुमंडल के सभी पत्रकार मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।