बड़े अंतर से मिली जीत ने विश्लेषकों-विरोधी दलों को चौंकाया
गुमला जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों - गुमला, विशुनपुर और सिसई में जेएमएम के उम्मीदवारों ने बड़ी जीत हासिल की। भाजपा ने चुनौती दी, लेकिन मतदाताओं ने जेएमएम पर भरोसा जताया। हेमंत सोरेन की योजनाएं जैसे...
गुमला। जिले के तीन विधान सभा क्षेत्र - गुमला, विशुनपुर और सिसई में जेएमएम के तीनों उम्मीदवारों की जीत का अंतर बड़ा रहा। यह न केवल उनके समर्थकों के लिए उत्साहजनक रहा, बल्कि राजनीतिक विश्लेषकों और विरोधी दलों के लिए भी हैरानी का सबब बन गया। गुमला जिले की इन सीटों पर भाजपा ने कड़ी चुनौती देने की कोशिश की थी,लेकिन मतदाताओं ने स्पष्ट रूप से जेएमएम पर भरोसा जताया। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि जेएमएम की जीत के पीछे कई कारक काम कर रहे हैं। हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की मंईयां सम्मान योजना, बिजली बिल की माफी, कृषि ऋण की माफी की योजनाएं आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों में जेएमएम की मजबूत पकड़ बनाई। वहीं भाजपा के उम्मीदवार अपने साथ मतदाताओं से जोड़ने में विफल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।