Hindi Newsझारखंड न्यूज़गुमलाJMM Leader Kalpana Soren Addresses Rally in Basia Critiques BJP

बीजेपी की सरकार बनी, तो आदिवासियों की सभ्यता-संस्कृति को नष्ट कर देंगे: कल्पना

झामुमो नेता कल्पना सोरेन ने बसिया में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने सिसई विधानसभा के प्रत्याशी जिगा सुसारण होरो के लिए वोट मांगा और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार ने सरना धर्म...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाWed, 6 Nov 2024 11:26 PM
share Share

बसिया, प्रतिनिधि। झामुमो नेता कल्पना सोरेन ने बुधवार को बसिया के कोनबीर स्थिति एनएचपीसी मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने सिसई विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी जिगा सुसारण होरो के लिए लोगों से वोट मांगा। अपने भाषण में कल्पना सोरेन ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम अपने अधिकार सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं। सरना धर्म कोड को हमारी सरकार ने राज्य में पारित किया ,लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार ने रोक दिया। सरना धर्म कोड अमूल्य नीति है, उससे लगातार आवाज उठा रहे हैं। भाजपा के दोहरे मापदंडो को समझने की जरूरत है। झारखंड में सबसे अधिक समय तक भाजपा के लोगों ने सरकार चलाई है, लेकिन यहां के लोगों को सिर्फ ठगने का काम किया है। उन्होंने जनता को ठगने का काम किया है। इसके अलावे उन्होंने कहा कहा कि बीजेपी को आदिवासियों की सभ्यता,संस्कृति और परंपरा से कोई लेना देना नहीं है,अगर गलती से भी बीजेपी की सरकार बन गयी तो सबसे पहले वे लोग हमारी सभ्यता,संस्कृति और परंपरा को नष्ट कर देंगे। इसके अलावे सरकार की योजनाओं को विस्तार से चर्चा किया। मौके पर जेएमएम विधायक सह प्रत्याशी जिग्गा सुसारण होरो, सुकरात उरांव, अलीम खान, लुकमान खान, दुर्गा पाहन, अभय चौधरी, अंकित चौधरी, शशिकांत भगत समेत कई लोग मौजूद थे।

पहले मतदान,फिर जलपान: गांडेय विधायक कल्पना सोरेन अपने भाषण के दौरान पहले मतदान फिर जलपान का नारा भी दिया। कल्पना ने कहा कि पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को है। उस दिन पहले मतदान करने की उन्होंने अपील की।

कल्पना को देखने उमड़ी भीड़: बसिया में कल्पना सोरेन की सभा में भारी भीड़ जुटी। कल्पना को सुनने हजारों की संख्या में झामुमो कार्यकर्ता और गांव के लोग शामिल हुए। कल्पना सोरेन हेलीकॉप्टर से कोनबीर पहुंची थी। जब तक कल्पना सोरेन वहां रही, लोग सभा स्थल पर डटे रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें