पालकोट के सुंदरपुर में झारखंड मजदूर यूनियन की बैठक
प्रखंड के सुंदरपुर बनइडेगा मैदान में झारखंड मजदूर यूनियन की बैठक बिनोद केरकेट्टा की अध्यता में आयोजित की...
पालकोट प्रतिनिधि
प्रखंड के सुंदरपुर बनइडेगा मैदान में झारखंड मजदूर यूनियन की बैठक बिनोद केरकेट्टा की अध्यता में आयोजित की गई। मौके पर यूनियन के प्रदेश अध्य्क्ष राजेश सिंह व मजदूर नेता शशिकांत बड़ाईक की मौजूदगी वाले इस बैठक में इलाके के मजदूरो ने तपकरा मोड़ से सुंदरपुर होते हुवे बनइडेगा तक सत्य कन्स्ट्रक्शन द्वारा बनाये जा रहे सड़क निर्माण में कम मजदूरी मिलने का आरोप लगया। मजदूरो ने बताया कि जायदा समय तक काम कराने के बाद भी मजदूरी मात्र 200 रु प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जा रहा है। इस पर मजदूर नेता राजेश सिंह ने कहा कि जिला श्रम अधीक्षक से मिल कर इसकी शिकायत की जायगी। और ठेकेदार से पूरा मजदूरी का भुगतान लिया जायगा। मौके पर इलाके के निर्माण कार्यो में कब्जा जमा चुके बंगाली मिस्त्रियों के कारण स्थानीय मजदूरो को काम नहीं मिलने और इस निमित पलायन के मुद्दे पर भी विचार विमर्श किया गया। मौके पर मजदूर नेताओं ने बताया कि 24 फरवरी को सिमडेगा में गुमला लोहरदगा और सिमडेगा के मजदूरो का अधिवेशन होगा। जहां स्थानीय मजदूरो के उत्थान निबंधन और पहचान पत्र निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में विचार किया जायगा। मौके पर जानकी देवी, संतोष साव, बिमला देवी, मनोज केरकेट्टा ,संजय साहू सहित काफी संख्या में मजदूर उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।