भरनो में लगा रोजगार मेला,95 युवाओं ने स्वरोजगार के लिए दिया आवेदन
फोटो 12 दीप प्रज्ज्वलित कर मेला का शुभारंभ करते बीडीओ अरुण कुमार सिंह व अन्य। फोटो 12 दीप प्रज्ज्वलित कर मेला का शुभारंभ करते बीडीओ अरुण कुमार सिंह व
भरनो प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के तहत जेएसएलपीएस द्वारा रोजगार मेला सह मोबिलाइजेशन कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ अरुण कुमार सिंह,मुखिया ललिता देवी और बीपीएम नीलकंठ कच्छप ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि यह मेला क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आयोजित किया गया है। जेएसएलपीएस के माध्यम से सिलाई, कढ़ाई, होटल मैनेजमेंट,कंप्यूटर कोर्स, वेल्डिंग,फिटर,आईटीआई और मोबाइल रिपेयरिंग जैसे ट्रेडों में प्रशिक्षण देकर युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। बीपीएम नीलकंठ कच्छप ने कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़कर आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। कार्यक्रम में कुल 95 युवाओं ने प्रशिक्षण के लिए आवेदन किया। मौके पर मुखिया ललिता देवी, रेशमी कुमारी, सुनीता कुमारी, शिव कुमार सिंह, सपना कुमारी और अंजू देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।