विधानसभा आवास रांची में बिंदास नजर आए जिग्गा सुसारण होरो
कामडारा, प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव के मतगणना से पूर्व झामुमो प्रत्याशी जिगा सुसारन और चमरा लिंडा अपने-अपने तरीके से चुनावी तैयारियों में लगे हैं। जिगा पूरी तरह से आश्वस्त हैं, जबकि चमरा अपने परिवार के...
कामडारा, प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव के मतगणना से पूर्व सिसई विस के इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी जिगा सुसारन होरो रांची स्थित विधान सभा आवास में बिंदास हैं। शुक्रवार को हिन्दुस्तान से खास बातचीत में उन्होने कहा कि चुनाव के बाद से ही हार-जीत को लेकर गुणा भाग चलता रहा, और वे पूरी तरह से आश्वस्त हैं। मतगणना को लेकर उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये हैं। परिणाम से पूर्व भी वे रोज की तरह ही आज का दिन भी बिताया है। निजी दिनचर्या में कोई बदलाव भी नहीं रहा,और वे पार्टी के किसी प्रमुख नेता से मिले भी नहीं हैं। कोई उनसे मिलने भी नहीं आया है । हां इतना जरूर है कि कार्यकर्ताओं का आना-जाना रांची लगा हुआ है और रोज की तरह वे दोस्तों से मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन सुबह गुमला पहुंचेंगे। चुनावी जीत के प्रति आश्वस्त होने के बावजूद भी किसी प्रकार के बैंड-बाजे या फूल मालाओं की बुकिंग नहीं की गई है।
मतगणना से एक दिन पूर्व लिंडा निजी कार्यों में रहे व्यस्त
मतगणना के एक दिन पूर्व विशुनपुर विधायक सह झामुमो प्रत्याशी चमरा लिंडा अपने कार्यकर्ताओं के साथ अपने रांची स्थित टुंडुल स्थित अपने आवास पर जमे हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह इस वक्त चुनाव के अति व्यस्त कार्यक्रमों से बाहर निकल कर परिवार और बाल बच्चों के साथ समय बिता रहे हैं। ।आवास में इस समय भी लोगों का आना-जाना लगा हुआ है। फिलहाल चुनाव के उधेड़बुन और भागम भाग से दूर अपने खास मित्रों और परिवारों के साथ मौज मस्ती का समय बिता रहे हैं। पसंदीदा भोजन भी कर रहे है। भोजन के उपरांत दिन में घर का स्कूटी लेकर कभी खेत खलियान धान की खेती देखने चले जाते हैं,तो शाम होते ही शारीरिक स्वस्थ होने के वजह से बैडमिंटन खेलने के लिए निकल पड़ते हैं। वे बताते हैं कि मतगणना को लेकर उनके कार्यकर्ता लगे हुए है। मतगणना के समय उनके कोर कार्यकर्ता काउंटिंग हॉल में डटे रहेंगे। मतगणना से एक दिन पूर्व विधायक अपने आवास पर अपने निजी कार्यों को लेकर व्यस्त भी दिखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।