कामडारा सीएचसी में जन्म प्रमाण पत्र निर्गत की समस्या बरकरार
कामडारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने में समस्या बनी हुई है। दिसंबर 2024 में पैसे मांगने का मामला सामने आया था। लिपिक को हटा दिया गया, लेकिन समस्या जस की तस है। नए...

कामडारा, प्रतिनिधि। प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में जन्म प्रमाण पत्र निर्गत की समस्या लगातार बनी हुई है। दिसंबर 2024 में जन्म प्रमाण पत्र के बदले पैसे लेने का मामला सामने आया था, जिसकी शिकायत जिला परिषद सदस्य दीपक कंडुलना ने उपायुक्त गुमला कर्ण सत्यार्थी से की थी। मामले की जांच एसडीओ बसिया जयवंती देवगम को सौंपी गई थी। जांच के बाद जिम्मेदार लिपिक अतुल राज पौराणिक को हटा दिया गया।हालांकि समस्या अब भी जस की तस बनी हुई है। हटाए गए लिपिक ने अनु इंदवार को प्रभार तो सौंपा, लेकिन पूर्ण पंजी नहीं दिया। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील खलखो को जानकारी दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
दो दिन पहले भागीरथ बेदिया को प्रभार सौंपा गया है,परंतु उन्हें भी जन्म आयत पंजी नहीं सौंपा गया। जिससे प्रमाण पत्र जारी करने में बाधा आ रही है।डॉ. खलखो ने बताया कि पुराने आवेदन लंबित हैं क्योंकि पंजी पूर्व लिपिक के पास है। नया आवेदन करने पर प्रमाण पत्र तुरंत जारी किए जाएंगे। उन्होंने अनु इंदवार को अब इस जिम्मेदारी से हटा दिया है। इस प्रशासनिक लापरवाही से आम जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है। जिला परिषद सदस्य दीपक कंडुलना ने कहा कि वे पुनः उपायुक्त को पत्र लिखकर समस्या के स्थायी समाधान की मांग करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।