जिले के 22 बालू घाटों की प्रक्रिया पूरी कर यथाशीघ्र नीलामी करने का निर्देश
डीसी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठकडीसी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठकडीसी की अध्यक्षता...
गुमला संवाददाता
आइटीडीए भवन के सभागार में उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में पूर्व के बैठक में दिए गये निर्देश के अनुपालन सहित जिले के विभिन्न बालू घाटों की नीलामी, अवैध बालू उठाव, बॉक्साइट उत्खननर्, इंट भट्ठों की वस्तुस्थिति, बालू की ओवरलोडिंग, फरवरी 2021 माह तक हुई राजस्व वसूली, जनवरी व फरवरी माह में किये गए छापामारी, बालू डम्पिंग इत्यादि की समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त ने जिले के सभी बालू घाटों की जल्द से जल्द नीलामी प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश सहायक खनन पदाधिकारी को दिया। उन्होंने जिले के 22 बालू घाटों की प्रक्रिया पूरी कर यथाशीघ्र नीलामी करने को कहा, ताकि राजस्व की प्राप्ति हो सके। साथ ही उपायुक्त ने अवैध बालू उठाव पर रोक लगाने के लिए नियमित रूप से छापेमारी अभियान चलाने तथा दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने जिला के सभी 19 लाईसेंसी बालू डम्पिंग यार्ड में बालू डम्पिंग से संबंधित प्रतिवेदन 15 दिनों के अंदर जांच कर प्रस्तुत करने का निर्देश सहायक खनन पदाधिकारी को दिया। बैठक में उपायुक्त ने जिला में इको सेंसिटिव जोन में संचालित क्रशर, चिमनी भट्ठा सहित अन्य वैध-अवैध क्रशर व चिमनी भट्ठा की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। साथ ही निश्चित रूप से अवैध खनन रोकते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। बैठक में खनन पदाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जिला में 19 लाईसेंसी बालू डम्पिंग यार्ड, 37 लाइसेंसी पत्थर उत्खनन लीज है। उन्होंने बताया फरवरी माह में 1 लाख 85 हजार राजस्व की वसूली की गई है। बालू डम्पिंग मामलें पर बताया कि तीन डंपिंग यार्ड पर बालू जमा नहीं किया गया है। वही पांच डंपिंग यार्ड में निर्धारित मात्रा में बालू डम्प किया गया है। बताया इको सेंसिटिव जोन में पत्थर उत्खनन के मामलें में छह लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है। बैठक में डीएफओ ने बताया वन विभाग द्वारा अवैध बालू परिचालन कर रहे दो वाहन को जब्त करते हुए कुल 48 हजार रूपये की वसूली की गई है। वही बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी बसिया द्वारा बताया गया कि बालू डम्पिंग यार्ड के संचालकों द्वारा दूसरे जगह से बालू उठाकर डम्पिंग यार्ड का रसीद दिया जा रहा है। बीडीओ सह सीओचैनपुर द्वारा बताया गया कि चैनपुर प्रखण्ड में दो चिमनी भट्ठा को पूर्ण कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर बंद किया गया था, परंतु उसे पुनः चालू कर दिया गया है। इस पर उपायुक्त ने मामलें को गंभीरता से लेते हुए जाँच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। बैठक में डीएफओ श्रीकांत, गुमला एसडीओ रवि आनन्द, चैनपुर एसडीओ प्रीति लता किस्कू, बसिया एसडीओ संजय पीएम कुजूर, पुलिस उपाधीक्षक प्राण रंजन, डीटीओ विजय सिंह बिरूआ समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।