Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsInsane attacked a police vehicle in Sisai injury to a policeman

विक्षिप्त ने सिसई में पुलिस वाहन पर किया हमला, एक पुलिस कर्मी को लगी चोट

सिसई प्रतिनिधिविक्षिप्त ने सिसई में पुलिस वाहन पर किया हमला, एक पुलिस कर्मी को लगी चोटविक्षिप्त ने सिसई में पुलिस वाहन पर किया हमला, एक पुलिस कर्मी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSat, 3 April 2021 03:04 AM
share Share
Follow Us on

सिसई प्रतिनिधि

सिसई के थाना रोड में शुक्रवार देर शाम एक व्यक्ति ने पुलिस के वाहन पर हमला कर दिया । इस घटना में पुलिस पदाधिकारी कृष्णा तिवारी घायल हो गये। वहीं पुलिस वाहन का शीशा भी तोड़ दिया है। पुलिस पर हमला करने वाले की पहचान रांची, बरियातू निवासी सह महिन्द्रा फाइनेंस कंपनी के मैनेजर मानस चक्रवर्ती रुप में हुई है। जानकारी के अनुसार मानस चक्रवर्ती का अचानक मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया। थाना रोड में घूम- घूम कर सभी को पैर छूकर प्रणाम करने लगा। इसी बीच पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी पर हमला कर दिया। पुलिस गाड़ी का पीछे का शीशा टूट गया। वहीं गाड़ी में बैठे पुलिस पदाधिकारी कृष्णा तिवारी पर लाठी से हमला कर दिया ,जिससे उनके दाहिने हाथ में चोट लगी है। पुलिस बल के जवानों व ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत के बाद उसपर काबू पाया जा सका। मामले की जानकारी होने पर उसके भाई और दोस्त थाना पहुंचे और उसे अपने साथ लेकर रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए लेकर चले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें