डुमरी के बगमरिया में शिशु घर का उद्घाटन
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन व एकजुट संस्था संचालित करेगा शिशु घर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन व एकजुट संस्था संचालित करेगा शिशु घर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन व एकजुट स
डुमरी। नवाडीह पंचायत के बगमरिया गांव में छोटे बच्चों की शिक्षा और देखभाल को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से शिशु घर का उद्घाटन किया गया। शुक्रवार को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग और एकजुट संस्था द्वारा संचालित इस शिशु घर का उद्घाटन पंचायत मुखिया चेतन लाल मिंज ने किया। मौके पर मुखिया मिंज ने कहा कि यह शिशु घर क्षेत्र के बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा और पोषण के क्षेत्र में बेहतरीन सेवाएं प्रदान करेगा। उन्होंने इसे बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए एक सकारात्मक पहल बताया। उन्होंने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन और एकजुट संस्था के प्रयासों की भी प्रशंसा की। उधर स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल पर खुशी व्यक्त की। कार्यक्रम में बगमरिया स्कूल की अध्यापिका,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम प्रधान, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन और एकजुट संस्था के कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।