Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsInauguration of Childcare Center in Dumri A Step Towards Better Education and Nutrition

डूमरडांड और बगमरिया शिशु घर का उद्घाटन

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन व एकजुट के सहयोग से संचालित होगा शिशु घर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन व एकजुट के सहयोग से संचालित होगा शिशु घरअजीम प्रेमजी फाउंडेशन व ए

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSat, 18 Jan 2025 11:44 PM
share Share
Follow Us on

डुमरी प्रतिनिधि। डुमरी प्रखंड के नवाडीह पंचायत स्थित डूमरडांड और बगमरिया गांव में शनिवार को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन और एकजुट संस्था के सहयोग से स्थापित शिशु घर का उद्घाटन किया गया। पंचायत के मुखिया चेतन लाल मिंज ने शिशु घर का शुभारंभ किया। मुखिया मिंज ने कहा कि शिशु घर की आवश्यकता और इसके लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह केंद्र बच्चों को शिक्षा और पोषण में बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा। जिससे माताओं को रोजगार के अवसरों का लाभ उठाने में सहूलियत होगी। यह पहल क्षेत्र के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य में योगदान देगी। मौके पर उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त करते हुए इस कदम को बच्चों के समग्र विकास के लिए एक नई शुरुआत बताया। कार्यक्रम में डूमरडांड स्कूल के प्रधानाध्यापक,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,ग्राम प्रधान, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन और एकजुट संस्था के कर्मी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें