Hindi Newsझारखंड न्यूज़गुमलाIn continuation the three accused of the assault reached the police station to apologize with the villagers the police arrested and sent to jail

जारी में मारपीट के तीन आरोपी ग्रामीणों के संग माफी मांगने पहुंचे थाना,पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

आरोपियों और ग्रामीणों ने नही पता, घायल उज्ज्वल की रिम्स में हो चुकी है मौतआरोपियों और ग्रामीणों ने नही पता, घायल उज्ज्वल की रिम्स में हो चुकी है मौतआरोपियों और ग्रामीणों ने नही पता, घायल उज्ज्वल की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाTue, 21 July 2020 10:01 PM
share Share

तीन आरोपी खुद आये थाना अपनी किये गए गलती पर मांफी मांगने।और हो गये गिरफ्तार। आरोपियों को पता नही था कि जिसके साथ मारपीट की है, उसकी हो चुकी थी मौत। मंगलवार को जारी थाना के पीएसआई दीपक रोशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि रविवार की रात आमगांव मोड़ के समीप लूटपाट के इरादे से बारडीह गांव के निवासी 20 वर्षीय युवक उज्ज्वल समीर तिग्गा को असरो गांव के युवकों ने हॉकी स्टिक से मारकर घायल कर दिया था। जिससे उज्ज्वल समीर तिग्गा बुरी तरह जख्मी हो गया था। उसके परिजन ने आनन फानन में रांची रिम्स ले गए ।जहां सोमवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। उधर घटना के तीन आरोपी असीम लकड़ा,संजीत एक्का,अनमोल बखला जो असरो गांव के रहने वाले हैं। तीनो लोगो को गांव के ग्रामीण सोमवार शाम को थाना लेकर पहुंचे मांफी मांगने ।जहां पुलिसकर्मियों ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी सहित गांव वालों को पता नही था कि उज्ज्वल की मौत हो चुकी है। इसलिए तीनो आरोपी मांगी मांगने की चाह से जारी थाना आये हुए थे। जहां तीनो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।साथ ही मृतक के मां कुसुमलता तिग्गा के अनुसार उज्वल मोबाइल खरीदने के लिए घर से 30 हजार रुपये घर से लेकर निकला था जो अभी तक पैसा की बरामदगी नही हो पाई है।हालांकि जारी पुलिस पैसे को लेकर छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें