दिल का दौरा पड़ने से डुमरी अंचल कर्मी की मौत
गुमला के डुमरी अंचल में 55 वर्षीय केश्वर तिर्की की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। वे 2006 से डुमरी में कार्यरत थे। शनिवार को अचानक अटैक आया, जिसके बाद उन्हें स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां...
गुमला। जिले के डुमरी अंचल में कार्यरत कर्मी 55 वर्षीय केश्वर तिर्की की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गया। केश्वर तिर्की चैनपुर प्रखंड के नटावल का रहने वाला था। यह घटना शनिवार अपराहन चार बजे की है। जानकारी देते हुए मृतक के बेटा विकास तिर्की ने बताया कि पिता वर्ष 2006 से डुमरी अंचल में कार्यरत थे। शनिवार अपराहन अचानक अंचल में ही अटैक आया था। स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन कर शव को अपने कब्जे में ले हुई पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया। रविवार को सदर अस्पताल आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।