Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsHealth Awareness Program on World Health Day at Saraswati Shishu Vidya Mandir Bharno

नशापान से दूर रहे बच्चे: डॉ. सीमा

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भरनो में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉ. सीमा प्रकाश ने बच्चों को स्वच्छता, नशा पान से दूर रहने और संतुलित आहार के महत्व पर जागरूक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाTue, 8 April 2025 12:39 AM
share Share
Follow Us on
नशापान से दूर रहे बच्चे: डॉ. सीमा

भरनो, प्रतिनिधि। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सोमवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भरनो के सभागार में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ.सीमा प्रकाश और उनकी टीम द्वारा विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी गई तथा उन्हें बताया गया कि हाथों और शरीर की स्वच्छता कैसे बनाए रखें। डॉ.सीमा प्रकाश ने बच्चों को नशा पान से दूर रहने की सलाह दी और छात्राओं को व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई। साथ ही सभी विद्यार्थियों को संतुलित एवं पौष्टिक आहार लेने के निर्देश दिए गए।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में दवाओं का वितरण भी किया गया। मौके पर डॉ. चंद्रिका, प्रधानाचार्य सुरेश कुमार राय, शिक्षक मुकेश शाही, संतोष तिवारी, शिक्षिका पूनम सारंगी, संयुक्ता देवी, बेयाली कुमार सहित सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें