Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsGumla Vishwakarma Community Elects New Committee After 8 Years Amidst Turmoil

हो-हंगामा के बीच आठ सालों के बाद हुआ विश्वकर्मा समाज का चुनाव

गुमला में विश्वकर्मा समाज का चुनाव हंगामे के बीच आठ सालों बाद हुआ। बैठक में लंबे समय से संगठन के निष्क्रिय होने पर नाराजगी जताई गई। नई कमेटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया, जिसमें विष्णु विश्वकर्मा को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाWed, 20 Nov 2024 11:15 PM
share Share
Follow Us on

गुमला, संवाददाता। विश्वकर्मा समाज गुमला का चुनाव हो हंगामा के बीच आठ सालो के बाद हुई। बैठक में लंबे समय से संगठन के एक्टिव नहीं होने पर समाज के लोगों ने नाराजगी जाहिर की। मौके पर नई कमेटी गठन का प्रस्ताव पारित किया गया। तत्पश्चात सर्वसम्मति से नई कमेटी का गठन किया गया। जिसमें संरक्षक अजय विश्वकर्मा, सह संरक्षक सुरेश विश्वकर्मा, कानूनी सलाहकार नंदलाल विश्वकर्मा, अध्यक्ष विष्णु विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष अभय विश्वकर्मा, लक्ष्मी विश्वकर्मा, सचिव विनोद विश्वकर्मा उर्फ मुन्ना, सह सचिव प्रदीप विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष मिथिलेश विश्वकर्मा, सह कोषाध्यक्ष अंकित विश्वकर्मा को चुना गया। वही,कार्यकारिणी सदस्य के रूप में भोला विश्वकर्मा,श्याम विश्वकर्मा,महेश विश्वकर्मा,मनोज विश्वकर्मा,आनंद विश्वकर्मा,मंटू विश्वकर्मा को चुना गया। सभी नवनिर्वाचित पदधिकारियों को समाज के लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर समाज के कई लोगों ने अपने-अपने विचार प्रकट की है।

समाज के विकास हेतु एकजुट होने की जरूरत : अध्यक्ष

नवनिर्वाचित अध्यक्ष विष्णु विश्वकर्मा ने कहा कि समाज को संगठित करने की जरूरत है और लगातार समाज में बैठक होना चाहिए। हमें जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करनी होगी। इसके अलावा आपसी मतभेद को भुलाकर एक मंच पर आना होगा तभी हम अपना हक और अधिकार प्राप्त कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें