काउंटिंग के दौरान यातायात व्यवस्था रही सुचारु
गुमला में शनिवार को मतगणना के दौरान प्रशासन और पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया। इस योजना के तहत वाहनों का परिचालन व्यवस्थित हुआ, जिससे जनता को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। वैकल्पिक...
गुमला। जिला मुख्यालय में शनिवार को मतगणना के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रशासन और पुलिस विभाग ने विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया था। आज इस योजना के तहत वाहनों का परिचालन व्यवस्थित रूप से संचालित हुआ,जिससे आम जनता को किसी बड़ी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। प्रशासन ने गुमला-लोहरदगा मार्ग के वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया और उनके परिचालन को रूट बदलकर सुगम बनाया। इसके लिए विभिन्न स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई थी और पुलिस जवानों को तैनात किया गया था। खासकर मतगणना केंद्र के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम और ट्रैफिक नियंत्रण की पुख्ता व्यवस्था देखने को मिली। प्रशासन की इस व्यवस्था के कारण जिले में यातायात सामान्य रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।