पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ कांग्रेस का कैंडल मार्च
फोटो 14 कैंडल मार्च में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ता। फोटो 14 कैंडल मार्च में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ता।फोटो 14 कैंडल मार्च में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ता

गुमला संवाददाता जिला कांग्रेस कमेटी गुमला ने शुक्रवार को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों की श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शोक सभा और कैंडल मार्च का आयोजन किया। शहीद चौक में आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चैतु उरांव ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे पाक प्रायोजित आतंकवादी साजिश बताया। उन्होंने कहा कि यह कायराना हमला भारत पर सीधा हमला है और हिंदू नागरिकों को जानबूझकर निशाना बनाया गया है। उन्होने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कांग्रेस पार्टी की तरफ से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने साथ ही इस हमले में मारे गए स्थानीय पर्यटक गाइडों और पोनिवालों के बलिदान को भी सलाम किया। जिनकी वीरता ने भारत की मूल भावना को उजागर किया। मौके रमेश कुमार चीनी,कलाम आलम, राजनील तिग्गा, तरुण गोप, फिरोज आलम और अन्य कांग्रेसी नेता शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।