Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsGrand Kalash Yatra Marks Pran Pratishtha of Hanuman Idol at Durga Temple Dumri

डुमरी में कलशयात्रा के साथ तीन दिनी प्राण प्रतिष्ठा शुरू

डुमरी प्रखंड मुख्यालय के दुर्गा मंदिर में बजरंग बली की प्रतिमा की तीन दिनी प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की शुरुआत बुधवार को भव्य कलश यात्रा से हुई। महिलाओं और बच्चियों ने बसा नदी में पूजा कर यात्रा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाThu, 3 April 2025 02:09 AM
share Share
Follow Us on
डुमरी में कलशयात्रा के साथ तीन दिनी प्राण प्रतिष्ठा शुरू

डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर में स्थापित बजरंग बली की प्रतिमा की तीन दिनी प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की शुरुआत बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। इससे पहले ग्राम पुरोहित शशांक शेखर पांडे,सुरेंद्र मिश्रा और रमाकांत मिश्रा द्वारा विधि-विधान से गौरी-गणेश पूजन और गौदान की रस्म अदा की गई। इसके बाद सैकड़ों महिलाओं और बच्चियों ने बसा नदी में पूजा-अर्चना कर कलश यात्रा निकाली। यह यात्रा बसा नदी से प्रारंभ होकर डुमरी बस्ती होते हुए दुर्गा मंदिर पहुंची। जहां श्रद्धालुओं को चना और शरबत का वितरण किया गया। मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठान जारी हैं,और गुरुवार से 24 घंटे का अखंड हरी कीर्तन शुरू होगा। जो शुक्रवार को भंडारे के साथ संपन्न होगा। मौके पर डुमरी ग्राम अध्यक्ष अनिल ताम्रकार,सुभाष ठाकुर,राजेश केशरी, सत्नारायण ताम्रकार,विकास साहू,उमेश ताम्रकार,रामकैलाश गुप्ता,रामप्रसाद सिंह,संदीप कुमार,विवेक जायसवाल,दिवाकर ताम्रकार,उत्तम केशरी, रोहित ताम्रकार,चंदन कुमार, राम सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें