Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsGrand Closure of Polytechnic College Sports Fest 2025 Celebrated with Honors

गुमला पॉलिटेक्निक कॉलेज में तीन दिनी स्पोर्ट्स फेस्ट -2025 का समापन

सौ मीटर दौड़ की बालिका में नीलम ,बालक वर्ग में रिचर्ड रहे अव्वल सौ मीटर दौड़ की बालिका में नीलम ,बालक वर्ग में रिचर्ड रहे अव्वलसौ मीटर दौड़ की बालिका

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाFri, 7 Feb 2025 12:44 AM
share Share
Follow Us on
गुमला पॉलिटेक्निक कॉलेज में तीन दिनी स्पोर्ट्स फेस्ट -2025 का समापन

गुमला,संवाददाता। पॉलिटेक्निक कॉलेज में तीन दिनी स्पोर्ट्स फेस्ट -2025 का समापन गुरूवार को भव्य समारोह के साथ हुआ। यह खेल महोत्सव चार फरवरी को शुरू हुआ था। जिसमें कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। समापन समारोह में निदेशक अभिजीत कुमार, प्राचार्य डॉ. शिबा नारायण साहू और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अजीत कुमार शुक्ल ने खेलों के माध्यम से अनुशासन, टीम वर्क और लचीलापन विकसित करने के महत्व पर जोर दिया। खेल महोत्सव में सौ मीटर दौड़,बैडमिंटन,खो-खो,फुटबॉल, वॉलीबॉल,कबड्डी, क्रिकेट और रस्साकशी जैसी प्रतियोगिताएं हुईं। बालिका वर्ग के सौ मीटर मीटर दौड़ में नीलम टाना भगत, बैडमिंटन में प्यारी कुमारी, खो-खो में सिविल इंजीनियरिंग टीम और रस्सा-कशी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग टीम विजयी रहीं। बालक वर्ग के सौ मीटर दौड़ में रिचर्ड जिमी लकड़ा, बैडमिंटन एकल में मो.अरबाज आलम, वॉलीबॉल में सिविल इंजीनियरिंग, फुटबॉल में माइनिंग ,बीसीए, ऑटोमोबाइल और क्रिकेट में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग टीम ने जीत दर्ज की। समापन समारोह में विजेता टीमों और उत्कृष्ट एथलीटों को ट्रॉफी एवं पदक देकर सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें