राममंदिर के पहले वर्षगांठ पर बाबा टांगीनाथ धाम दीपों से हुआ जगमग
डुमरी प्रतिनिधि राममंदिर के पहले वर्षगांठ पर बाबा टांगीनाथ धाम दीपों से हुआ जगमगराममंदिर के पहले वर्षगांठ पर बाबा टांगीनाथ धाम दीपों से हुआ जगमगराममंद
डुमरी प्रतिनिधि। डुमरी प्रखंड मुख्यालय और आस पास के क्षेत्रो मे श्रीराम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ शनिवार को बड़ी धूम धाम से मनाया गई। प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा टांगीनाथ धाम,डुमरी दुर्गा मंदिर,जैरागी मंदिर,नटावल मंदिर समेत प्रखंड के अन्य मंदिरों को राममंदिर के वर्षगांठ पर सजाया गया था। पूजा अर्चना के बादश्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। बाबा टांगीनाथ धाम में 1111दीपक श्रद्धालुओं द्वारा जलाई गई और पूरे धाम परिसर को दीप से सजाया गया। जिससे पूरा धाम परिसर दीप से जगमगा उठा। उधर प्रखंड के हिंदू सनातनी अपने घर के बाहर रात्रि में दीपक जला कर दीपावली मनाई। डुमरी दुर्गा मंदिर में शाम मे महाआरती,हनुमान चालीसा पाठ, कीर्तन भजन का आयोजन किया गया। मौके पर बाबा टांगीनाथ धाम उपाध्यक्ष संजय कुमार साहू, गोविन्द खेरवार,रामकृपाल बैगा, बृजेंद्र गोपाल पांडे, अनिल ताम्रकार,उमेश ताम्रकार, अमित सिंह, विवेक कुमार, चयन कुमार, सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।