गुमला में ईसाई धर्मावलंबियों ने ख्रीस्त राजा की निकाली विशाल शोभायात्रा
ख्रीस्त हमारा राजा है,ख्रीस्त राजा की जय के नारे से गुंजायमान रहा गुमला ख्रीस्त हमारा राजा है,ख्रीस्त राजा की जय के नारे से गुंजायमान रहा गुमलाख्रीस्त
गुमला प्रतिनिधि। गुमला धर्म प्रांत के ईसाई धर्मावलंबियों ने रविवार को ख्रीस्त राजा का पर्व भव्य तरीके से मनाया। मौके पर जिला मुख्यालय में ख्रीस्त राजा की विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में हजारों ईसाई धर्मावलंबियों ने भाग लिया। इससे पूर्व आज सुबह सिसई रोड स्थित संत पात्रिक महागिरजा घर में विश्वासियों के बीच फादर कुलदीप खलखो ने मिस्सा पूजा कराया। वहीं दिन के 12 बजे महागिरजा के समीप से विश्वासियों ने शोभायात्रा निकाला, जो सिसई रोड से टावर चौक,थाना रोड से लोहरदगा रोड होते हुए पटेल चौक और मेन रोड होते हुए पुनः टावर चौक और सिसई रोड होते हुए संत पात्रिक स्कूल के मैदान में पहुंचा। संत पात्रिक में संबोधित करते हुए संत इग्नशियुस स्कूल के रेक्टर फादर फ्लोरेंस कुजूर ने कहा कि येशु ख्रीस्त इस दुनिया के राजा थे।और उन्होंने शांति और प्रेम का संदेश दिया। वहीं गुमला धर्मप्रांत के बिशप लिनुस पिंगल एक्का ने पवित्र संक्रामेत का आराधना कराई। इससे पूर्व बिशप लिनुस पिंगल एक्का की अगुवाई में शोभायात्रा में पवित्र संक्रामेत को लेकर ख्रीस्त विश्वासी चल रहे थे। जिस गाड़ी में पवित्र संक्रामेत रखा गया था, उसे फूलों से बहुत ही आकर्षक ढंग से सजाया गया था। शोभायात्रा में गुमला पल्ली के विभिन्न टोला-मुहल्लों के विश्वासी बच्चे,बूढ़े और महिला पुरुष बहुत ही अनुशासन के साथ चल रहे थे। सभी के हाथों में ख्रीस्त हमारा राजा है,ख्रीस्त राजा की जय जैसे कई नारे लिखे तख्ती था। शोभायात्रा में गुमला पल्ली के वीजी फादर जे.कुजूर,फादर कुलदीप,फादर प्रफुल, सिस्टर एमेलदा सोरेंग,सिस्टर मारिया स्वर्ण लता कुजूर,सिस्टर हीरमिला समेत हजारों ख्रीस्त विश्वासी शामिल थे।
दिखावा के लिए नहीं ,बल्कि वास्तव में प्रभु यीशु को अपना राजा मानें:फादर निरंजन
जारी के चार पल्लियों में ख्रीस्त राजा पर्व पर निकली शोभायात्रा
जारी प्रतिनिधि। जारी प्रखंड के जरमाना,बारडीह,पारसा और भिखमपुर पल्ली में रविवार को ईसाई धर्मावलंबियों ने ख्रीस्त राजा का पर्व मनाया गया। मौके पर सभी गिरजाघरों में मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया। जरमाना पल्ली में मिस्सा अनुष्ठान फादर निरंजन एक्का, बारडीह पारिश में अजित केरकेट्टा, भिखमपुर पारिश में फादर ग्रेगोरी कुल्लू और पारसा पारिश में फादर अमित डांग द्वारा बतौर मुख्य अधिष्ठाता कराया। मिस्सा अनुष्ठान के उपरांत ख्रीस्त राजा की शोभायात्रा निकाला गया। शोभायात्रा में हर उम्र के मसीही समुदाय के लोग शामिल हुए। इस दौरान ईसाई समुदाय के लोग यीशु मसीह की जय जयकार करते हुए नारा लगा रहे थे। जरमाना पल्ली में मिस्सा अनुष्ठान के दौरान फादर निरंजन एक्का ने अपने संदेश में कहा कि जिस प्रकार प्रभु यीशु ख्रीस्त बुराई को जीतने के लिए आए थे । ठीक उसी प्रकार प्रत्येक विश्वासियों को भी अपने दिल से बुराई को मिटाना है । उन्होंने कहा कि जो भी बुराइयां है उसे दूर करने के लिए आगे बढ़ाना है। बुराई से हम सभी को समझौता नहीं करना चाहिए । ईश्वर की मदद से सदैव अपने बढ़ते जाना है । हमें दिखावा के लिए नहीं बल्कि वास्तव में प्रभु यीशु को अपना राजा मानते हुए उनकी इच्छा के अनुसार अपने जीवन को चलाने के लिए उनके हाथों में समर्पित होना है। मौके पर फादर पात्रिक मिंज,फादर अमृत कुजूर,फादर ललित जोन एक्का ,फादर प्रदीप फादर जोन टोप्पो ,फादर प्रेम प्रकाश इन्दवार सहित सैकड़ो ईसाई धर्मावलंबी उपस्थित थे।.
बिमरला और नवडीहा में निकाली गई ख्रीस्त राजा की शोभायात्रा
घाघरा। आरसी चर्च बिमरला और नवडीहा पल्ली में रविवार को ख्रीस्त राजा पर्व के मौके पर शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान विभिन्न प्रकार की झांकी निकाली गई। जिसमें ऐतिहासिक घटनाओं को चित्रित करते हुए दिखलाया गया। शोभायात्रा में शामिल ईसाई धर्मावलंबी ख्रीस्त राजा की जय की नारे लगाते हुए पल्ली परिसर का भ्रमण किया। मौके पर फादर ब्लासियुस इंदवार,सिस्टर करेसेंसिया,सिस्टर रीता,मार्टिन किंडो,अमरदीप टोप्पो,विनोद किंडो, नवल टोप्पो,अनल टोप्पो,अनिता तिर्की सहित काफी संख्या में महिला पुरूष शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।