Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsGrand Annual Celebration of Radha-Krishna Hanuman and Shiva Temples in Chainpur

चैनपुर में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया राधाकृष्ण और शिव मंदिर का वार्षिक उत्सव

चैनपुर प्रतिनिधि चैनपुर में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया राधाकृष्ण और शिव मंदिर का वार्षिक उत्सवचैनपुर में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया राधाकृष्ण और शिव मंदिर

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाTue, 13 May 2025 12:46 AM
share Share
Follow Us on
चैनपुर में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया राधाकृष्ण और शिव मंदिर का वार्षिक उत्सव

चैनपुर, प्रतिनिधि । चैनपुर मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में राधाकृष्ण,हनुमान और शिव मंदिर का सातवां वार्षिक उत्सव यहां भक्तिमय वातावरण में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर के पुरोहित संजय पाठक और ग्राम प्रधान रवि बैगा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कर की गई। मौके पर रुद्राभिषेक, सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पूजा-अर्चना के पश्चात भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। वार्षिक उत्सव को लेकर पूरे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों व आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया था। भक्ति गीतों की गूंज से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना रहा।

मौके पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन को सफल बनाने मं पोखन साहू, राजीव रंजन, संतोष केसरी, अजय गुप्ता, मुकेश कुमार, गणेश जायसवाल, घनश्याम सिंह, रवि गुप्ता सहित कई लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें