कामडारा के सात अनाथ बच्चों के बनाये गये आधार कार्ड
आवश्यक दस्तावेज पूर्ण होने पर अनाथ बच्चे सरकारी योजनाओं से होंगे आच्छादित आवश्यक दस्तावेज पूर्ण होने पर अनाथ बच्चे सरकारी योजनाओं से होंगे आच्छादितआवश
कामडारा प्रतिनिधि कामडारा बीडीओ जोसेफ कंडुलना की पहल पर बुधवार को जामटोली कामडारा के अनाथ बच्चों का आधार अपटेड व नया आधार बनाया गया ।प्रखंड मुख्यालय परिसर में अवस्थित आधार केंद्र में बीडीओ के निर्देश पर अनाथ नाबालिग बच्चे मानुएल तोपनो ,रोशन तोपनो और विजय तोपनो का आधार अपटेड व नये आधार बनाने का कार्य ऑपरेटर रोहित सिंह द्धारा किया गया। कामडारा जामटोली गांव के दंपति सोहराई तोपनो व बहालेन तोपनो की मृत्यु के पश्चात परिवार के कुल सात नाबालिग बच्चे अनाथ हो गये हैं। जिसकी जानकारी मिलने के बाद प्रखंड प्रशासन द्धारा अनाथ बच्चों को सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं से जोड़ने की प्रक्रिया प्रशासन ने तेज कर दी है। आज बहालेन तोपनो का मृत्यु प्रमाण पत्र प्रखंड कार्यालय से निर्गत कर दिया गया,वहीं पिता सोहराई तोपनो का मृत्यु प्रमाण पत्र बसिया से बनाने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है। बीडीओ कंडुलना और सीओ सुप्रिया एक्का ने बताया की सभी आवश्यक दस्तावेज पूर्ण होने पर शीघ्र अनाथ बच्चों को सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ दिया जायेगा।अनाथ बच्चों के मामले पर प्रखंड प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।