राजकीय कृत उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल तुरिअम्बा में न पीने का पानी, न शौचालय, विद्यार्थी
राजकीय कृत उत्क्रमित 2 हाई स्कूल तुरिअम्बा बुनियादी सुविधाओं से वंचित, साइंस,आर्ट्स और वाणिज्य की पढ़ाई होती है, 592 विद्यार्थी हैं अध्ययनरत।
भरनो, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय से सात किम दूर स्थित राजकीय कृत उत्क्रमित 2 हाई स्कूल तुरिअम्बा कई बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। यह विद्यालय में कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक संचालित हैं। यहां 592 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। 2 में साइंस,आर्ट्स और वाणिज्य की पढ़ाई होती है,परन्तु उक्त स्कूल में विद्यार्थियों के लिये न तो पानी और न ही शौचालय को समुचित व्यवस्था उपलब्ध है। शौचालय को स्थिति भी जर्जर होने के कारण स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों को काफी कठिनाई झेलनी पड़ती है। सबसे ज्यादा दिक्कत छात्राओं को उठानी पडती है। सबसे बड़ी बात है कि इतने बड़े स्कूल में बॉउंड्री नही रहने के कारण स्कूल छुट्टी होने के बाद स्कूल में जुआरियों और नशेड़ियों का कब्जा हो जाता है। वे नशेड़ी स्कूल में गुटखा और खैनी खाकर स्कूल को जहां- तहां गंदा कर देते हैं और आवारा पशु भी रातभर डेरा जमाकर गंदा करने में कोई कसर नही छोड़ते हैं। इतना ही नही आये दिन शरारती तत्त्वों द्वारा स्कूल में लगे कई खिड़की दरवाजे और बच्चों के लिये लगाए गए स्पोर्ट्स के सामानों को तोड़ फोड़कर नुकसान पहुंचा रहे हैं। स्कूल के प्रिंसिपल बलबीर तिग्गा ने बताया कि स्कूल की बाउंड्री की मांग को लेकर कई बार विभाग को पत्र लिख कर अवगत कराया जा चुका। परन्तु विभाग मौन है। उन्होंने यह भी बताया कि गांव से हट कर स्कूल स्थित रहने के कारण चोरी होने का भय हमेशा लगा रहता है। स्कूल में स्मार्ट क्लास के लिये हजारों रुपये के कई कम्प्यूटर लगाए गए हैं । इसके अलावा कई जरूरी सामान स्कूल में रखे गए हैं। अगर विभाग द्वारा समय रहते स्कूल को सुरक्षित नहीं किया गया तो बड़ी अनहोनी होने से इंकार नही किया जा सकता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।