डुमरी में चोरों ने दो ग्रामीणों के 9 बकरियां चुराईं
डुमरी थाना क्षेत्र के मझगांव पंचायत के डांडटोली गांव में बुधवार रात बकरी चोरी की घटना हुई। चोरों ने जीवन साय भगत की तीन और अशोक भगत की छह बकरियां चुरा लीं। चोरों ने पहले घर को बाहर से बंद किया और फिर...

डुमरी। डुमरी थाना क्षेत्र के मझगांव पंचायत के डांडटोली गांव में बुधवार देर रात बकरी चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने गांव निवासी जीवन साय भगत की तीन और अशोक भगत की छह बकरियों की चोरी कर ली। घटना रात लगभग 1:30 बजे की बताई जा रही है। पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि चोरों ने पहले उनके घर को बाहर से बंद कर दिया और फिर जिस घर में बकरियां रखी थीं उस घर का ताला तोड़कर कुल नौ बकरियों को चुरा ले गए। डुमरी प्रखंड क्षेत्र में इससे पूर्व भी बकरी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन अब तक ऐसी घटनाओं पर रोक नहीं लग सकी है।
पीड़ितों ने डुमरी थाना में लिखित आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।