गुमला में परिवार नियोजन सम्मान समारोह आयोजित
गुमला में शनिवार को परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत एक सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आदर्श दंपतियों, एएनएम, सहिया और काउंसेलरों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. नवल...

गुमला, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में शनिवार को परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत नियोजित परिवार सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए श्रेष्ठ आदर्श दंपति,एएनएम, सहिया,परिवार नियोजन काउंसेलर व परिवार नियोजन बीएएफ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ. नवल कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन केवल गर्भनिरोधक उपायों तक सीमित नहीं,बल्कि यह स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आर्थिक स्थिरता से भी जुड़ा है। उन्होंने उन सभी कर्मियों और आदर्श दंपतियों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने समाज में परिवार नियोजन की जागरूकता बढ़ाने में योगदान दिया। जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मोनिका, डीपीएम जया रेशमा खाखा, सहिया कविता कुमारी, एएनएम कुसमिता और परिवार नियोजन काउंसेलर बंदना केरकेट्टा ने भी अपने विचार साझा किए।सम्मेलन में सभी सम्मानित दंपतियों एवं कर्मियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में जिला लेखा प्रबंधक प्रमोद साहू, जिला सहिया आरती श्रीवास्तव, परिवार नियोजन बीएएफ अरुणा देवी, फूलन देवी, संगीता खलखो, लक्ष्मण गोप, संतोष देवी सहित कई अधिकारी एवं सहिया साथी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।