Hindi Newsझारखंड न्यूज़गुमलाFake withdrawal of pension amount in Sisai

सिसई में दिव्यांग की पेंशन की राशि की फर्जी निकासी

आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम के संचालक द्वारा फर्जी तरीके से दिव्यांग पेंशन की राशि को निकाल कर हड़पने का मामला गुरुवार को प्रकाश में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाFri, 19 Feb 2021 03:20 AM
share Share

सिसई प्रतिनिधि

आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम के संचालक द्वारा फर्जी तरीके से दिव्यांग पेंशन की राशि को निकाल कर हड़पने का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया।

फर्जी निकासी का मामला का खुलासा तब हुआ जब पहामु गांव निवासी वीगन महतो अपने खाते में पेंशन की राशि नहीं आने की शिकायत को लेकर कारण जानने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय आया था।ऑपरेटर द्वारा खाते की जांच करने पर खाते में राशि जमा और निकासी होने का विवरण मिला। वीगन ने बताया कि पहामु स्थित ईपीएस से पेंशन की राशि को वह निकलता था। बीते दो माह से ईपीएस संचालक जितेंद्र लोहरा अंगूठा लगवाकर राशि नहीं होने की बात कह कर लौटा देता था। रुपये नहीं मिलने से परेशानी होने पर कार्यालय पहुंचा जंहा जितेंद्र लोहरा के द्वारा मेरा अंगूठा लगवाकर फर्जी तरीके से रुपया निकाल लेने की जानकारी मिली। इस पर वीगन महतो ने विधायक प्रति निधि प्रकाश उरांव को आवेदन देकर राशि दिलाने की गुहार लगाई है। प्रकाश ने बीडीओ से बात कर ईपीएस संचालक की जांच कर करवाई करने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें