सिसई में दिव्यांग की पेंशन की राशि की फर्जी निकासी
आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम के संचालक द्वारा फर्जी तरीके से दिव्यांग पेंशन की राशि को निकाल कर हड़पने का मामला गुरुवार को प्रकाश में...
सिसई प्रतिनिधि
आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम के संचालक द्वारा फर्जी तरीके से दिव्यांग पेंशन की राशि को निकाल कर हड़पने का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया।
फर्जी निकासी का मामला का खुलासा तब हुआ जब पहामु गांव निवासी वीगन महतो अपने खाते में पेंशन की राशि नहीं आने की शिकायत को लेकर कारण जानने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय आया था।ऑपरेटर द्वारा खाते की जांच करने पर खाते में राशि जमा और निकासी होने का विवरण मिला। वीगन ने बताया कि पहामु स्थित ईपीएस से पेंशन की राशि को वह निकलता था। बीते दो माह से ईपीएस संचालक जितेंद्र लोहरा अंगूठा लगवाकर राशि नहीं होने की बात कह कर लौटा देता था। रुपये नहीं मिलने से परेशानी होने पर कार्यालय पहुंचा जंहा जितेंद्र लोहरा के द्वारा मेरा अंगूठा लगवाकर फर्जी तरीके से रुपया निकाल लेने की जानकारी मिली। इस पर वीगन महतो ने विधायक प्रति निधि प्रकाश उरांव को आवेदन देकर राशि दिलाने की गुहार लगाई है। प्रकाश ने बीडीओ से बात कर ईपीएस संचालक की जांच कर करवाई करने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।