क्रिटिकल बूथों पर तैनात थे अर्द्धसैनिक बल के जवान
कामडारा प्रखंड में 17 संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पहली बार वोट देने वाले युवाओं में उत्साह देखा गया। पकरा स्कूल बूथ पर नए मतदाता सुचिता और बिबयानी ने अपने अधिकार का उपयोग किया...
कामडारा। कामडारा प्रखंड के संवेदनशील (क्रिटिकल) 17 बूथों पर सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम थे। सरिता स्कूल बूथ सं.321 में सीआईएसएफ के जवान चुनाव डयूटी संभाले थेद्वजबकि पकरा बूथ सं. 316 में आईआरबी के जवान डयूटी में मुश्तैद थे। इसके अलावे प्रखंड के अन्य सभी बूथों पर जवान मुश्तैद देखे गये। रामतोल्या स्कूल बूथ सं. 283 में पूर्व जिप सदस्य सुनीता तोपनो मतदानकर्मियों व सुरक्षा बलों के जवान के लिए नाश्ते व भोजन बनाकर खिलाया। सहयोगी के रूप में सुसारी देमता,मंजू कंडुलना समेत अन्य महिलाओं ने भी नाश्ते व भोजन बनाने व खिलाने में सहयोग किया। पहली बार वोट देने वाले देने वाले युवाओं में दिखा उत्साह
विधान सभा चुनाव में पहली बार वोट देने वाले नये मतदाता काफी उत्साहित देखे गये। पकरा स्कूल बूथ सं. 316 में वोट देकर मतदान केंद्र से बाहर निकली नये वोटर्स सुचिता सुरीन और बिबयानी सुरीन ने कहा कि पहली बार लोकतंत्र के लिए वोट देकर अपने अधिकार को पूरा की है।कामडारा बूथ सं. 297 में नये मतदाता बबीता कुमारी ने भी पहली बार वोट देकर काफी खुश देखी गई । बबीता ने कहा कि लोकतंत्र के लिए मतदान कर वह काफी गर्व महसूस कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।