भाजपा और झामुमो में कांटे की टक्कर,जीत के प्रति आश्वस्त नहीं
गुमला में विधानसभा चुनाव परिणाम की घड़ी नजदीक है। मतगणना से पहले भाजपा और झामुमो के कार्यालय बंद हैं। दोनों दलों ने अपने काउंटिंग एजेंटों को प्रशिक्षित किया है। भाजपा ने कार्यकर्ताओं के लिए विशेष...
गुमला संवाददाता। विधानसभा चुनाव के परिणाम की घड़ी करीब आ गई है। मतगणना से ठीक एक दिन पहले भाजपा,झामुमो समेत अन्य दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के कार्यालय बंद रहे। हालांकि सभी दलों ने पहले ही अपने काउंटिंग एजेंटों को प्रशिक्षित कर उनकी सूची प्रशासन को सौंप दी है,और प्रवेश पास भी जारी कर दिए गए हैं। इस बीच,जिले में भाजपा ने मतगणना केंद्र के बाहर अपने-अपने कार्यकर्ताओं के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए टेंट और शामियाना लगाए गए हैं,जहां राज्य भर के चुनावी रुझानों पर नजर रखने के लिए टीवी लगाए गए हैं। साथ ही कार्यकर्ताओं के खाने-पीने की भी पूरी व्यवस्था की गई है। गुमला, सिसई और विशुनपुर विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा और झामुमो के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। दोनों ही दल अपनी-अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नहीं दिख रहे हैं। यही कारण है कि किसी भी दल ने अब तक मिठाई और बैंड का ऑर्डर नहीं दिया है। मतगणना केंद्रों के बाहर चर्चाओं का माहौल गर्म है। कार्यकर्ता और समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में दावे कर रहे हैं,लेकिन वास्तविक परिणाम को लेकर संशय बरकरार है। 23 नवंबर को होने वाली मतगणना तय करेगी कि किसकी जीत का जश्न मनाया जाएगा और किसकी उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।