Hindi Newsझारखंड न्यूज़गुमलाElection Results 11 Candidates Get Fewer Votes than NOTA in Gumia

गुमला और विशुनपुर में नोटा से भी 12 उम्मीदवारों को मिले कम वोट

गुमला जिले के विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में 14 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा, लेकिन 11 प्रत्याशियों को नोटा से भी कम मत मिले। कुल 6,187 लोगों ने NOTA का चयन किया। शिव कुमार भगत, जो कांग्रेस से नाराज होकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSat, 23 Nov 2024 11:47 PM
share Share

गुमला, प्रतिनिधि। जिले के विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र से 14 प्रत्याशियों ने विधान सभा चुनाव में अपना अपना भाग्य आजमा रहे थे लेकिन वोटों की गिनती के बाद पता चला कि इनमें से 11 ऐसे प्रत्याशी हैं जिन्हें नोटा से भी कम मत प्राप्त हुए हैं। क्षेत्र के छह हजार 187 लोगों ने नोटा का बटन दबाया है, जबकि कांग्रेस से नाराज होकर चुनावी दंगल में कूदने वाले कांग्रेस प्रदेश सचिव रहे शिव कुमार भगत को भी नोटा से कम पांच हजार 473 मत है मिले हैं। इसी प्रकार गुमला और सिसई विस की बात करें तो यहां भी 15-15 उम्मीदवारों में से 12-12 उम्मीदवार को नोटा से भी कम मत मिले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें